Tata Nexon EV का बंटाधार करने आ रही है Kia की ये EV, जबरदस्त लुक्स और परफ्रोमेंस आते ही उधम

Kia EV9 के Battery, Motor और Range के बारे में

वैसे तो भारत में बहुत सारी कार निर्माता कंपनियां उपस्थित है। और वह लगातार अपने अपने कारो के मॉडल्स को अपडेट करते रहती है और नए नए मॉडल्स लॉन्च करते रहती है ऐसे में ये जानकारी निकल कर सामने आ रही है की Kia अपनी बेहद ही शानदार Electric SUV Car Kia EV9 लॉन्च करने जा रही हैं और इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। तो आइए जानते है इस कार के बारे में

सबसे पहले बात कर लेते है Kia EV9 के Battery, Motor और Range के बारे में

Kia EV9 के अंतरराष्ट्रीय वर्जन के अनुशार इसमें 99.8 kwh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो इसकी रेंज को अन्य EV के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा देता है। इसलिए kia की इस SUV में हमे शानदार ड्राइविंग रेंज मिल जाती है। अब बात करते है इसमें लगे हुए Electric Motors की तो आपको बता दे की Kia EV9 में हमे दो ऑप्शंस मिलते है। Rear Wheel Drive (RWD) और All Wheel Drive (AWD)

बात करते है Kia EV9 के रियर व्हील ड्राइव के Electric motor की तो इसमें 203 PS का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो को 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है वही अगर हम बात करे Kia EV9 ऑल व्हील ड्राइव के Electric Motor की तो इसमें 383 PS का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 700 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

अब बात करते है हम Kia EV9 के Range की तो आपको बता दे की एक बार full charge होने पर रियर व्हील ड्राइव वाली Kia EV9 आपको 680 KM का रेंज देगी। और वही दूसरी तरफ Kia EV9 की ऑल व्हील ड्राइव वर्जन आपको 647 KM की रेंज देगी।

अब बात करते है Kia EV9 के Feature और Specification की
अब बात करते है Kia EV9 के Feature और Specification की

अब बात करते है Kia EV9 के Feature और Specification की

Kia EV9 के Features की बात करे तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है जो की एक और 5.3 इंच के डिसप्ले के साथ इंटीग्रेट किया गया है। कंपनी ने इसमें मेरिडियन साउंड सिस्टम इंस्टाल किया है जो की 708 वाट का है जिसके अंतर्गत कुल 14 स्पीकर इसमें इंस्टॉल्ड है जो की जबरदस्त साउंड क्वालिटी देने में सक्षम है।
Kia EV9 में V2L सुविधा भी कंपनी ने दे रक्खा है। व्हीकल टू लोड जिसके माध्यम से आप किसी अन्य व्हीकल को खींच भी सकते है। या अन्य कोई वैगन आप इससे कनेक्ट भी कर सकते है।

अब बात करते है Kia EV9 के Safety Features की

Kia एक साउथ कोरियन कंपनी जो मशहूर है अपने कारो की परफॉर्मेंस और उसके सेफ्टी के लिए कंपनी ने कभी भी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया है। इसीलिए यह कंपनी विश्व के 160 देशों के अपनी कारे आसानी से बेचती है।

EV9 के safety kit में कंपनी ने 9 Airbags है जो इसको चलाने वालो और इसमें बैठने वालों के सुरक्षा के लिए दिया गया है। गाड़ी के टक्कर होते ही यह एयरबैग्स चारो दिशाओं से अपने आप ही खुल जाते है।

साथ ही साथ कंपनी ने इसमें 360 डिग्री का Camera भी दिया है। जिससे आपको ड्राइव या गाड़ी पार्क करते समय हर तरफ का व्यू मिल सके साथ ही साथ कंपनी ने इसमें Hill Assist नाम का Safety feature भी दिया है। जो पहाड़ी रास्तों और ऊंची चढ़ाई पर ड्राइविंग करने में आपकी बहुत सहायता करता है।

साथ ही साथ कंपनी ने इसमें ADAS (Advanced Driver Assitance System) नामक Safety System भी दिया है जो ड्राइव करते समय आपकी सहायता करता है ये काफी खास Safety System माना जाता है। इसके अंतर्गत जब आप ड्राइव करते है और आपके सामने कोई गाड़ी आती है तो यह स्वयं ही गाड़ी को रोक देता है। यादि आप का ध्यान रोड से भटकता है। तो यह सिस्टम आपको सतर्क कर के स्वयं ही आपकी गाड़ी को कंट्रोल कर लेगा

Kia EV9 के प्रतिद्वंदी

अभी कंपनी ने EV9 कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो इसकी सीधी टक्कर Tata Nexon EV से होगी

Launching कब तक?

अगर बात करे इसके launch होने की तो Kia company इसे जून 2024 में यानी अगले माह में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े :

Bareily UP:जज का कुत्ता गायब, 12 पर FIR, ढूंढने में लगी UP Police