Site icon Karmo Dharma Foundation

Cyber Crime in india: पुराना मोबाइल बन सकता है साइबर अपराधो का हथियार

अगर आपके पास पुराना टूटा फूटा मोबाइल है और आप उसे बेकार और बेकाम समझ रहे है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है।

वर्तमान समय में Cyber Crime को अंजाम देने वाले अपराधीयो का गैंग इन मोबाइल फोन को एकत्र करने में लगा है। साइबर अपराधी आपके पुराने मोबाइल फोन को ठीक कर के उसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी आदि कर रहे है इस सब में आप किसी और के द्वारा किए गए अपराध में फंस जाते है

ऐसे में इन मामले पे रोक लगाए जाने के लिए साइबर पुलिस और प्रशासन लोगो को जागरूक करना शुरू कर दिया है। खास कर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को।

गांव से ऐसे पहुंचते है Cyber Criminals के पास पुराने फोन

दरअसल साइबर अपराधियों के लोगों द्वारा गांव गांव में फेरी लगाकर तथा गली-गली में घूम-घूम कर पुराने फोन खरीदे जाते हैं एवं उसके बदले में फल सब्जियां या बुढ़िया के मीठे बोल या स्टील के बर्तन फोन के बदले में देने का परलोभन देते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र की घरेलू महिलाएं एवं साइबर अपराध से अनजान लोग जिन्हें साइबर अपराध के बारे में नहीं पता होता वह इन लोगों को घर में पड़ा हुआ बेकार फोन जरा सी लालच के चक्कर में बेच देते हैं। गैंग के वह सदस्य जो गांव गांव में घूम घूम कर मोबाइल खरीदने का काम करते है। बाद में वह लोग सारे मोबाइल इकट्ठा कर के Cyber Crime करने वाले Cyber Criminals को एक मुश्त बेच देते है।

जहा साइबर अपराधी पुराने एवम टूटे फूटे फोन्स की खराबी को सही कर के उसे दोबारा एक्टिवेट कर देते है । एक बार पुनः मोबाइल एक्टिवेट होने के बाद उसे वह आगे अपने अन्य साथियों के पास भेज देते है। जहा उन सभी मोबाइल फोन का उपयोग ऑनलाइन ठगी करने में या किसी को ब्लैकमेल करने में या अन्य प्रकार के अपराधो को अंजाम देने में किया जाता है।

जब पुलिस और खुफिया विभागो द्वारा उन मामलों की तफ्तीश कर छान बीन शुरू की जाती हैं। तो उसमे उन लोगो का नाम सामने आता है जो उस फोन को पहले इस्तेमाल किया करते थे

Cyber Crime निष्कर्ष / Conclusion

इस बात से यह निष्कर्ष निकलता है की हम सभी को इस बदलते जमाने में अपने आप को जानकारियों से अप टू डेट रहना है। और स्वयं को हर प्रकार के ज्ञान से परिपूर्ण रखना है। आज कल जिस प्रकार के फ्रॉड मार्केट में चल रहे है उससे बचने के लिए आपको जागरूक रहना पड़ेगा और साथ ही साथ अपने घर परिवार रिश्तेदारों और मित्रो को भी जागरूक करना पड़ेगा ताकि वह समाज में चल रहे धोखाधड़ी की सारी बारीकियों को समझे और अपने आप को इससे सुरक्षित रख पाए । यादि आपको यह पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है। और आपको यह काम की लग रही है। तो कृप्या इससे अपने सभी जानने वालों को शेयर अवश्य करे।

यह भी पढ़े :

Bareily UP:जज का कुत्ता गायब, 12 पर FIR, ढूंढने में लगी UP Police

Exit mobile version